राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा: चिदम्बरम

राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा: चिदम्बरम शिवगंगा : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने सोमवार को इस खबर का खंडन किया वह राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘प्रेस के एक हिस्से में खबर आयी है कि मैं राजनीति से संन्यास लेने जा रहा हूं। मैं संन्यास नहीं लेने जा रहा.... मैं केवल युवाओं के लिए रास्ता प्रशस्त कर रहा हूं। पार्टी में जान फूंकने के लिए युवाओं को उतारना चाहिए।’ दो दिन पहले पुदुकोट्टई में उन्होंने कहा था कि वह चुनावी राजनीति से हट जाएंगे और महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करेंगे।

अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मुख्य प्रतिस्पर्धी कांग्रेस और भाजपा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे और मर्यादित व्यक्ति थे लेकिन उनकी सरकार निष्पक्ष और मर्यादित नहीं थी।

वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक कल्पनाशीलता से निकली है और वह आरएसएस के कई चेहरों में एक है, आरएसएस में कोई महिला नेता, मुसलमान, ईसाई या दलित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 22:57
First Published: Monday, March 24, 2014, 22:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?