
पटना : आपत्तिजनक बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अपने खिलाफ सोमवार रात पटना हवाई अड्डा थाना सहित तीन प्राथमिकी दर्ज के बाद भाजपा नेता गिरिराज सिंह आज दावा किया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जो बातें कही हैं उसे वह आपत्तिजनक नहीं मानते और इस मामले में समय आने पर अदालत में भी अपना पक्ष रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 18 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था, ‘देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं वे पाकिस्तान परस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।’ विशेष कार्यपालक पदाधिकारी दुर्गादत्त झा द्वारा कल रात्रि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज कराया गया।
गिरिराज ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा करके किसी रूप में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।
पटना जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में जारी किए गए नोटिस का 24 घंटे के निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज ने उसे गलत बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में कल शाम में ही अपनी ओर से स्पष्टीकरण फैक्स और ईमेल के माध्यम से भेज दिया जिसके बावजूद प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 17:35