मैंने मोदी को समर्थन दिया है, राजनाथ को नहीं: राज ठाकरे

मैंने मोदी को समर्थन दिया है, राजनाथ को नहीं: राज ठाकरेपुणे : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर निशाना साधा । राज ने राजनाथ के उस ऐतराज को लेकर उन पर तंज कसा जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को ‘बिन मांगे समर्थन’ देने के लिए मनसे नेता को आड़े हाथ लिया था और कहा कि वह शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन में शामिल हुए बिना मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं ।

यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को अपना समर्थन दिया है, राजनाथ को नहीं, मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं तो फिर आप इसके बारे में क्यों बोल रहे हैं ?’ राज ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब शनिवार को ही शहर में अपनी रैली के दौरान मोदी ने मनसे द्वारा उन्हें दिए जा रहे समर्थन के मुद्दे पर कुछ नहीं बोला था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 08:27
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 08:27
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?