मैंने चाय बेची, कांग्रेस की तरह देश को नहीं बेचा है: नरेंद्र मोदी

मैंने चाय बेची, कांग्रेस की तरह देश को नहीं बेचा है: नरेंद्र मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: यूपी के हरदोई में सोमवार को एक रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि तीनों ही पार्टियां गरीबों का मजाक बनाती है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए नहीं, तीनों पार्टियां बदले की भावना से काम ही करती हैं।

मोदी ने कहा कि मुझे अपने गरीब और पिछड़े होने का कोई अफसोस नहीं है। कुछ घमंड़ी नेता कहते हैं कि एक चायवाला देश की पीएम नहीं बन सकता। मोदी ने कहा कि ऐसे नेता मेरे बचपन की गरीबी का मजाक उड़ाते है लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मैंने चाय बेचने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस की तरह देश बेचने का पाप नहीं किया है। मोदी ने कहा कि मैंने चाय बेची है लेकिन देश नहीं बेचूंगा और मुझे चायवाला होने पर गर्व है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष हर वक्त गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। जैसे लोग ताजमहल देखने जाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और अपने घरवालों, परिजनों, रिश्तेदारों को दिखाकर खुश होते हैं, वैसे ही राहुल भी गरीबों के घर जाकर, उनके साथ भोजन करते हुए फोटो खिंचवाते हैं और देशभर को बताते हुए खुश होते हैं और यह गरीबों का मजाक नही तो क्या है।

मोदी ने कहा कि देश में मां-बेटे हुकूमत चला रहे हैं तो प्रदेश में बाप-बेटे। मोदी बोले कि एक बार ट्रेन में ठंडी चाय देने पर एक ग्राहक ने मुझे तमाचा मार दिया। तमाचे का वह दर्द आज भी महसूस करता हूं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, April 21, 2014, 13:11
First Published: Monday, April 21, 2014, 13:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?