'मोदी को हराऊंगा, बीजेपी में तो कभी नहीं जाऊंगा'

`मोदी को हराऊंगा, बीजेपी में तो कभी नहीं जाऊंगा`नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जोर देकर कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को वाराणसी में पराजित करेंगे और उन अनुमानों को खारिज किया कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी राजमोहन गांधी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जोरदार हमला किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मेरा लक्ष्य संसद में पहुंचना होता तो मैं सुरक्षित सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ता।

उन्होंने कहा कि मैं मोदी को हराना चाहता हूं। यही कारण है कि मैं वाराणसी से लड़ रहा हूं। उतना ही महत्वपूर्ण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित करना है। यही कारण है कि आप प्रत्याशी के तौर पर कुमार विश्वास अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि मोदी और राहुल दोनों को पराजित किया जाना जरूरी है..वे दोनों ऐसी दो पार्टियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका भ्रष्टाचार में विश्वास है। केजरीवाल ने उल्लेख किया कि जहां भाजपा ने पूर्व दागी मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को कर्नाटक में खड़ा किया है, आप ने पूर्वी दिल्ली से महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को उतारा है।

उन्होंने कहा कि यही भाजपा और आप में अंतर है। दिल्ली में केजरीवाल ने दूसरे दिन प्रचार किया। पूर्वी दिल्ली की सघन बस्तियों से आप का कारवां गुजरते समय केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि मैंने कभी नहीं कहा, और मैं कभी भी ऐसी पार्टियों में नहीं जाउंगा। केजरीवाल के साथ करीब 800 समर्थक चल रहे थे। इनमें से कई पैदल थे तो कई मोटरसाइकिलों पर सवार थे। जहां भी वे भाषण देने के लिए रुकते थे सैकड़ों लोग उन्हें सुनने के लिए जमा हो जाते थे।

केजरीवाल ने गुजरात और हरियाणा के भिवानी में उनपर हुए हमले का उल्लेख किया और यह भी बताया कि किस तरह उनपर वाराणसी में अंडे फेंके गए। उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीछे भाजपा और कांग्रेस का हाथ है। वे हमें मिटाना चाहते हैं। लेकिन हम कभी नहीं झुकेंगे। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ेंगे। इससे पहले गीता कॉलोनी में करीब एक दर्जन लोगों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 18:44
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 18:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?