'बीजेपी के सत्ता में आने पर धर्मनिरपेक्षता को खतरा'

`बीजेपी के सत्ता में आने पर धर्मनिरपेक्षता को खतरा`पुडुचेरी: केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आई तब धर्मनिरपेक्षता को बड़े खतरे का सामना करना पड़ेगा।

वी नारायणसामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चिदंबरम ने मतदाताओं से यह ध्यान रखने को कहा कि केंद्र में कांग्रेस के शासनकाल में में धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘ लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिल गया तब धर्मनिरपेक्षता को बड़े खतरे का सामना करना पड़ेगा और देश सैकड़ों टुकड़ों में बिखर जायेगा।’ चिदंबरम ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस ही स्थिी सरकार दे सकती है और सभी वर्गो का ध्यान रख सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 08:21
First Published: Monday, April 14, 2014, 08:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?