सरकार बनी तो सवर्ण गरीबों को आर्थिक आरक्षण: मायावती

सरकार बनी तो सवर्ण गरीबों को आर्थिक आरक्षण: मायावतीबिजनौर : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को यहां उत्तर प्रदेश की अपनी पहली चुनावी सभा में कहा कि अगर बसपा की केन्द्र में सरकार बनती है तो सवर्ण गरीबों के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण लाया जाएगा।

मायावती ने आज यहां अपनी पहली जनसभा में कांग्रेस, भाजपा और सपा को निशाने पर लिया। उन्होंने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देकर जहां मुसलमानों की माली हालत का जिक्र किया वहीं सवर्ण गरीबों के लिए प्रदेश की सरकार में रहते हुए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अगर बसपा केन्द्र की सत्ता में आती है तो इन्हें भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिये गये आरक्षण के हक को छीनने का प्रयास करने का आरोप केन्द्र की सत्ता में रहीं कांग्रेस और भाजपा पर लगाया। मायावती ने कहा कि देश की दो प्रमख पार्टियां पूजीपतियों के धन से चुनाव लड़ती हैं और सरकार में आकर उन्हीं को फायदा पहुंचाती हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में देश में बढ़े भ्रष्टाचार का जिक्र करते हए कहा कि प्रभावशाली कानून न होने के कारण घोटाले बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का शिकार गरीब आदमी को होना पड़ रहा है। मायावती ने विदेशों में जमा काले धन पर कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा की सरकारें इस अरबों रूपये को देश में ले आती है तो गरीबी और बेरोजगारी दूर होने में काफी मदद मिलती। उन्होंने विभिन्न पर्टियों द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि सब झूठे वादे करते हैं जबकि बसपा घोषणापत्र ही जारी नहीं करती। वह तो काम करने में विश्वास करती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:51
First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?