ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें हिंदी आती तो वह मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ते। साथ ही चिदंबरम ने कहा कि मोदी उनके संसदीय सीट शिवगंगा से चुनाव नहीं लड़ सकते।
चिदंबरम ने कहा, `मुझे यदि हिंदी आती तो मैं मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ता। लेकिन मोदी मेरे संसदीय सीट शिवगंगा से चुनाव नहीं लड़ सकते। कांग्रेस मोदी के खिलाफ एक ताकतवर उम्मीदवार उतारेगी।` वित्त मंत्री ने गुजरात दंगे पर कहा कि मोदी को एसआईटी से क्लिन चिट मिली है लेकिन यह फाइनल क्लिन चिट नहीं है।
कॉरपोरेट के साथ मोदी के संबंध पर चिदंबरम ने कहा कि कुछ कॉरपोरेट घराने मोदी के खास बने हुए हैं लेकिन उन्हें कॉरपोरेट जगत से कोई परेशानी नहीं है। कालेधन पर चिदंबरम ने कहा कि वह स्विस बैंकों से उचित जानकारी लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
First Published: Monday, March 31, 2014, 18:07