
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ और जहर उगलते हुए मंगलवार को कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो देश जल उठेगा।
इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस मोदी के खिलाफ ‘गुजरात का कसाई’ जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर चुकी है।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘भारत अंधकार युग में लौट जाएगा। अगर वह प्रधानमंत्री बने तो भारत जल जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि जो ‘व्यक्ति अलगाववादी राजनीति करता है’ वह देश का नेतृत्व नहीं कर सकता।
ममता ने दावा किया कि मोदी ने यह मान लिया है कि वह प्रधानमंत्री बन गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह कोई अकेले शेर नहीं हैं। मायावती, जयललिता और मुलायमजी जैसे और भी बहुत से नेता हैं। वे भी शेर हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और सबसे भयावह शेर रायल बंगाल टाइगर होता है जो बंगाल में है।’’
ममता ने कहा, ‘‘नेता जो भारत की अगुवाई करेगा वह महात्मा गांधी, नेताजी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा होना चाहिये। ऐसा नहीं होना चाहिये जिसकी विचाराधारा धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने की हो।’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति जिस पर दंगा कराने का आरोप है, उसे भारत जैसे बहु भाषी और बहु धर्मी देश का नेतृत्व नहीं करना चाहिये।
मोदी द्वारा उनकी एक पेंटिंग 1.8 करोड में बिकने के बारे में लगाये गये आरोपों पर ममता ने कहा, ‘‘उन्हें कोई टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिये। कोई आकर उनके कान में कुछ भी कह जाता है और वे तुरंत उसे उगल देते हैं। एक व्यक्ति जो अपनी जबान पर काबू नहीं कर सकता, वह देश को कैसे काबू में रख पायेगा।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मीडिया के एक वर्ग पर भी मोदी का समर्थन करने के लिये कारपोरेट जगत के इशारों पर नाचने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 22:55