अगर मोदी पीएम बने तो देश सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आ जाएगा: मायावती

अगर मोदी पीएम बने तो देश सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आ जाएगा: मायावतीकानपुर : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी यदि सत्ता में आयेंगे तो पूरा देश सांप्रदायिक दंगो की चपेट में आकर तबाह और बरबाद हो जायेगा क्योंकि मोदी ने गुजरात में अपनी सरकार में गोधरा दंगो के बाद पूरे राज्य को दंगे की चपेट में ला दिया था।

कानपुर में गुरुवार को अकरबरपुर के लोकसभा प्रत्याशी अनिल शुक्ला वारसी, कानपुर शहर के प्रत्याशी सलीम अहमद तथा मिश्रिख लोकसभा के प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में एक संयुक्त सभा में मायावती ने अपने आधे घंटे से अधिक भाषण में मुस्लिम समाज से अपील की कि मुस्लिम समाज के लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बरबाद न करें और न ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना वोट दें क्योंकि इससे मुस्लिम वोट बैंक बट जायेगा और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मिल जाएगा।

उन्होने अपील की कि मुसलमान एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को अपना वोट दे क्योंकि पार्टी के प्रत्याशी के साथ ढाई से तीन लाख दलित और पिछड़ा वर्ग जुड़ा है और अगर इसमें मुस्लिम समाज का वोट जुड़ जाएगा तो भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। बसपा नेता ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना की।

चुनावी सभा में मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है जिसने वर्ष 2002 में गुजरात में अपनी ही सरकार में गोधरा दंगो के बाद पूरे प्रदेश को दंगे की चपेट में ला दिया था। अब यदि किसी तरीके से यह मोदी देश का प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति के रहते हुए अपना पूरा देश सांप्रदायिक दंगो की चपेट में आकर तबाह और बरबाद हो सकता है। आप लोगो को ऐसे व्यक्ति को देश के जनहित में केन्द्र की सत्ता में आने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये देश के मुस्लिम समाज के लोगों की अहम भूमिका निभानी होगी। मुसलमान लोग यदि केन्द्रीय सत्ता में आने से भाजपा को रोकना चाहते है तो आपको एक राय होकर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में जिताना होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:16
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?