नई दिल्ली : गुजरात के वडोदरा में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को जातिवादी बताया और आरोप लगाया कि वह निर्वाचन क्षेत्र में दलितों को उकसा कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं ।
कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने यह भी मांग की कि मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि चुनाव में सभी के लिए बराबरी का अवसर बन सके । उन्होंने यह भी कहा कि मोदी कारपोरेट के चेहरे हैं जिसे उन्होंने हजारों एकड़ भूमि दी है ।
मोदी को एक मामूली चायवाला के रूप में पेश किये जाने पर कटाक्ष करते हुए मिस्त्री ने कहा, ‘यदि मोदी चाय वाला हैं तो में चाल (झुग्गी) वाला हूं । वह गरीबों के उम्मीदवार नहीं हैं । उन्होंने वडोदरा में कांग्रेस द्वारा पहले घोषित किये गये उम्मीदवार नरेन्द्र रावत के दलित होने के मुद्दे को उठाये जाने को लेकर भी मोदी की कड़ी आलोचना की ।
उन्होंने कहा कि चूंकि मोदी चुनाव जीतने के लिए जाति का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि वह किस जाति के हैं । कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पहला मौका है जब एक ऐसा नेता जो प्रधानमंत्री बनना चाहता है वह जाति की बात कर रहा है हमने उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की थी कि वह जातिवाद चलाकर वोट मांगेंगे ।
उन्होंने कहा कि मोदी दलितों के बीच यह धारणा बनाने का प्रयास कर रहे हैं कि कांग्रेस ने दलित समुदाय के एक उम्मीदवार को मैदान से हटा कर किसी और को टिकट दे दिया । मिस्त्री ने कहा कि वह आज रात गुजरात जा रहे हैं और भरोसा जताया कि वह वडोदरा में मोदी को पराजित करेंगे । (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 08:48