मोदी के लिये प्रधानमंत्री बनना असंभव : कांग्रेस

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस और बसपा द्वारा भाजपा को सरकार गठन में समर्थन देने से इंकार किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री बनना असंभव है क्योंकि उनके पास पर्याप्त सीटें और सहयोगी नहीं होंगे।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आज जैसी स्थिति है भाजपा या राजग को सरकार बनाने के लिए सहयोगी नहीं मिल सकेंगे। हरेक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल भाजपा और मोदी से दूर-दूर जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही यह बात कहते आ रहे हैं कि मोदी के लिए प्रधानमंत्री बनना और भाजपा के लिए सत्ता में आना असंभव होगा। उन्हें सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीटें और पर्याप्त संख्या में सहयोगी नहीं मिलेंगे।

माकन ने कहा कि संप्रग तीन सत्ता में आयेगा। माकन ने इस सवाल को काल्पनिक बताते हुए खारिज किया क्या मोदी के नेतृत्व वाली संभावित भाजपा सरकार की विदेश नीति आज की विदेश नीति से अलग होगी। कल वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा था कि कांग्रेस के अपने नेतृत्व में सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बहुत अच्छे आसार हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:17
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?