मोदी से माफी मांगने से मसूद का इंकार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

मोदी से माफी मांगने से मसूद का इंकार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गएज़ी मीडिया ब्यूरो

सहारनपुर : जिले की देवबंद अदालत ने शनिवार को कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके पहले आज सुबह मसूद को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अपनी गिरफ्तारी के समय मसूद ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

मसूद ने संवाददाताओं से कहा, 'यह सब भाजपा की साजिश है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं नरेंद्र मोदी अथवा भाजपा से माफी नहीं मांगूगा।' मसूद ने हालांकि, शुक्रवार को अपने बयान पर अफसोस जाहिर किया था।

मसूद को आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवबंद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर के बाहर मसूद के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे।

मसूद सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं। पार्टी ने उनकी टिप्पणी से यह कहते हुए दूरी बना ली थी कि वह हिंसा को अस्वीकार करती है चाहे वह शाब्दिक हो या कुछ और। वहीं, भाजपा ने इस टिप्पणी को भड़काऊ करार देते हुए विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घसीट लिया था। सहारनपुर में एक चुनावी रैली के दौरान के वीडियो फुटेज में मसूद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते दिखाई देते हैं। इस वीडियो के वेब पर सामने आने के बाद हंगामा मच गया था।

उन्होंने कहा था, ‘यदि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने की कोशिश करते हैं तो हम उनकी बोटी-बोटी कर देंगे..मैं मोदी के खिलाफ लड़ूंगा। वह सोचते हैं कि उत्तर प्रदेश गुजरात है। गुजरात में केवल चार प्रतिशत मुसलमान हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 42 प्रतिशत मुसलमान हैं।
First Published: Saturday, March 29, 2014, 08:34
First Published: Saturday, March 29, 2014, 08:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?