हर हाल में मोदी ही PM बनेंगे : राजनाथ

हर हाल में मोदी ही PM बनेंगे : राजनाथमुंबई: चुनाव के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार के बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केवल नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने राजग के 300 सीटों तक पहुंचने की उम्मीद जताई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि किसी भी हाल में मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पद के लिए प्रशासनिक कुशलता के साथ ही नैतिक बल जरूरी होता है। हम प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का नाम पेश करते आ रहे हैं।’ भाजपा अध्यक्ष से इन अटकलों के बारे में पूछा गया था कि राजग को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने की स्थिति में मोदी की छवि को देखते हुए नये सहयोगियों को जोड़ने के मकसद से उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आ सकता है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अटलजी के समय 24 सहयोगी दल थे। मोदी के समय 25 हैं। हमारी पार्टी बांटने वाली नहीं बल्कि जोड़ने वाली है।’ उन्होंने कहा, ‘राजग स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। हम 300 की संख्या तक भी पहुंच सकते हैं।’ भाजपा पर संघ के बढ़ते दबाव की खबरों पर राजनाथ ने कहा, ‘‘रिमोट कंट्रोल की परंपरा कहीं और है। आपको संजय बारू की किताब पढ़नी चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:51
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?