शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बुजुर्ग मतदाता श्याम शरण नेगी (97) और उनकी पत्नी ने बुधवार को किन्नौर जिले में अपना वोट डाला। नेगी ने राजधानी शिमला से करीब 275 किलोमीटर दूर कल्पा इलाके में पत्रकारों से कहा कि एक बार फिर मैंने अपना कीमती वोट डालने का मौका नहीं गंवाया। किन्नौर, मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जो देश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में से एक है।
नेगी ने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग कना चाहिए और सरकार की बागडोर एक ईमानदार नेता को सौंपनी चाहिए, जो भ्रष्टाचार का खात्मा कर सके और महंगाई पर नियंत्रण रखे। घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मतदान केंद्र पर नेगी के साथ उनकी पत्नी हीरा मणि भी पहुंचीं। उनकी पत्नी उनसे 10 साल छोटी हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि नेगी दंपत्ति सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल है।
नेगी वर्ष 1975 में एक सरकारी स्कूल से बतौर शिक्षक सेवानिवृत्त हुए। वह अक्टूबर 1951 में स्वतंत्र भारत के पहले लोकसभा चुनाव में भी मतदान करने वालों में शामिल हैं। उन्होंने उस वक्त चिनी संसदीय क्षेत्र में मतदान किया था, जिसका नाम बाद में बदलकर किन्नौर कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 11:34