मोदी के नामांकन में ‘पान और चायवाले’?

मोदी के नामांकन में ‘पान और चायवाले’?वाराणसी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के बनारस से नामांकन भरने के समय उनका प्रस्तावक बनने के लिए स्थानीय चायवालों के बीच एक अनाधिकारिक दौड़ शुरू हो गई है।

गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट पर नामांकन के दौरान जिस तरह से मोदी ने एक चायवाले और एक राज परिवार के सदस्य को अपने प्रस्तावक के तौर पर शामिल किया था, उसके बाद से सट्टेबाजों के बीच यह चर्चा है कि बनारस से नामांकन के दौरान मोदी एक पानवाले और काशी नरेश अनंत नारायण सिंह को अपना प्रस्तावक बना सकते हैं।

चर्चा तो यह भी है कि मोदी के नामांकन के समय एक नौकाचालक और एक मुस्लिम बुनकर भी उनके साथ हो सकते हैं।

अभी भाजपा के नेताओं द्वारा नामांकन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चायवालों के बीच यह बहस का विषय है कि उनमें से कौन मोदी के नामांकन में शामिल होगा। भाजपा के एक स्थानीय नेता के कहा, ‘यह बिगुल बजने से पहले ही दौड़ शुरू हो जाने के जैसा है।’ भाजपा के स्थानीय नेता के अनुसार मोदी अपना नामांकन अंत समय में ही भरेंगे, जो कि उनकी देश भर में हो रहीं चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के आधार पर ही तय होगा। बनारस में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता नलिन कोहली का कहना है कि पार्टी उचित समय पर नामांकन से जुड़ी जानकारी साझा करेगी। अनंत नारायण के पूर्वज काशी (बनारस का प्राचीन नाम) के शासक थे, वे अब भी काशी नरेश के तौर पर जाने जाते हैं। इस संबंध में अभी उनसे कोई बात नहीं हो सकी है। बनारस की सीट पर 12 मई को चुनाव होने हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 14:37
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 14:37
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?