'दंगे में मुस्लिमों का ज्यादा,हिंदुओं का नुकसान कम'

`दंगे में मुस्लिमों का ज्यादा,हिंदुओं का नुकसान कम`मेरठ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि यह सही है कि जब दंगा-फसाद होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों का ही होता है और दूसरे वर्ग हिन्दुओं का कम होता है। मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि आतंकवाद में बहुत से मुसलमानों को फंसा रखा है। हम जांच कराएंगे कि जो बेगुनाह हैं निर्दोष हैं उन्हें जेल से रिहा कराएंगे।

मुलायम आज यहां नौचंदी मैदान में आयोजित पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मुलायम सिंह ने कहा कि कोई ऐसा थाना नही है जहां तीन से लेकर चार मुसलमान सिपाही ना हो। मुलायम सिंह ने कहा कि अगले डेढ़ साल के बाद उत्तर प्रदेश में इतनी बिजली पैदा होगी कि अब हम अपने प्रदेश को तो 24 घंटे बिजली देंगे ही बिजली को दूसरे प्रदेशों को बेचने की स्थिति में भी होंगे। मुलायम सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों अच्छी खासी राशि मदद के तौर पर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में आज तक इतनी बड़ी राशि मुआवजे के रुप में कभी नही दिए गए हैं। मुलायम सिंह ने वर्तमान बिजली संकट के लिए पिछली बसपा सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि कहा कि बसपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक यूनिट बिजली के लिए कहीं काम नही किया।

उन्होने कहा कि युवकों को अगर रोजगार नही दिलवा सकी तो बेरोजगारी भत्ता बढ़ाया जाएगा। ऊंची जाति के गरीब लोंगो को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराएंगे। मुलायम सिंह ने कहा कि 10-10 साल के बाद वकीलों को पेंशन दिलाई जाएगी और अगर 10 साल से वकील की मौत हो जाएगी तो पांच लाख रुपया देंगे।

यादव ने कहा कि बिहार से झारखण्ड तक उनकी पार्टी 155 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड रही है इनमे उतर प्रदेश मे 80 सीटें हैं । लोकसभा चुनाव के बाद देश मे तीसरे मोर्चे की सरकार बन रही है क्योंकि काग्रेस और भाजपा इस चुनाव मे कहीं नहीं है । तीसरे मोर्चे मे जो दल शामिल हैं इनमे जो सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा वही सरकार का नेतृत्व करेगा । यादव आज सहारनपुर मे सपा प्रत्याशी शादान मसूद के समर्थन मे गांधी पार्क मे आयोजित एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होने तीसरे मोर्चे की सरकार बनने मे अहम भूमिका निभाने के लिये सपा प्रत्याशियो को विजयी बनाने की अपील की ।

मुलायम ने कहा कि मोदी के चुनाव प्रचार मे करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है वास्तविकता यह है कि गुजरात से ज्यादा बदतर स्थिति किसी प्रदेश की नही है उन्होने कहा कि केन्द्र की लाखों करोड़ों एकड जमीन बंजर पडी हैं । इन जमीनों को समतल करने के लिये किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी । साथ ही भूमि सेना का गठन किया जायेगा । (एजेंसी)


First Published: Monday, April 7, 2014, 20:28
First Published: Monday, April 7, 2014, 20:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?