राजनीति को लेकर ज्यादा जागरूक हैं भारतीय युवा: चेतन भगत

न्यूयॉर्क : प्रसिद्व लेखक चेतन भगत का कहना है कि भारत का युवा अब राजनीतिक विकल्पों को लेकर ज्यादा सजग हो गया है और चाहे जो भी सरकार सत्ता में आए उसका गैर जवाबदेह होना अब वे पसंद नहीं कर सकते।

भगत ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा सोशल मीडिया के जरिए देश की राजनीति और नेताओं को लेकर अपने विचार प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा वे अपने समक्ष मौजूद विभिन्न राजनीतिक विकल्पों के बारे में भी अपनी समझ विकसित कर रहे हैं।

भगत ने बताया कि इस जागरूकता के कारण ही इस चुनाव में कई ऐसे है जिन्हें पिछले चुनावों में प्रमुखता नहीं मिल पाई थी।

आने वाली फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के प्रचार के सिलसिले में शहर में आए भगत ने कहा, पिछले चुनाव में भ्रष्टाचार कोई बड़ा मुद्दा नहीं था और न ही आर्थिक प्रगति ही ऐसा बड़ा मुद्दा बन पाया था। फिल्म ‘2 स्टेट्स’ भगत की इसी नाम की किताब पर आधारित है।

भगत ने कहा कि आज का युवा देश की राजनीति में बदलाव लाने के बारे में सोचता है और सोशल मीडिया उनके विचारों को प्रस्तुत करने का एक शक्तिशाली माध्यम बनकर उभरा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 15:19
First Published: Saturday, April 12, 2014, 15:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?