काशी में केजरीवाल का विरोध तेज, फेंकी गई स्याही और अंडे

काशी में केजरीवाल का विरोध तेज, फेंकी गई स्याही और अंडेज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई है। बनारस के लहुराबीर में रोड शो के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई। स्याही के छींटे केजरीवाल और उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सोमनाथ भारतीय पर पड़े। केजरीवाल को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। स्याही फेंकने का आरोप हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर है।

वाराणसी पहुंचते ही केजरीवाल का विरोध तेज होता जा रहा है। इससे पहले केजरीवाल के आज यहां वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसके जवाब में आप के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा और प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही उनकी गाड़ी पर अंड़े से भी हमला किया गया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विश्वनाथ मंदिर के बाहर उनपर अंड़े से हमला किया गया।

केजरीवाल मंगलवार सुबह जब शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचने के बाद भोजूवीर स्थित टैगोर टाउन कालोनी में अपने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध वापस जाओ के नारे लगाए और इसके जवाब में वहां मौजूद केजरीवाल समर्थकों ने भी भाजपा और मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

केजरीवाल जब विश्वेश्रगंज स्थित काल भैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। केजरीवाल के वाराणसी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया था। दोनों पक्षों की एक दूसरे के खिलाफ जारी नारेबाजी के बीच जब पुलिस ने हस्तक्षेप करना चाहा तो भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। वाराणसी में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली है।
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 15:40
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 15:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?