वाराणसी में चुनाव कवरेज के लिए उमड़ा अंतरराष्ट्रीय मीडिया

वाराणसी : लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक चर्चित मुकाबलों में से एक मुकाबला वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच हो रहा है जिसे कवर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया मंदिरों के इस शहर में उमड़ आया है।

मोदी और केजरीवाल को हाल ही में टाइम पत्रिका की विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में जगह मिली थी। विदेशी मीडिया में यह मानने वालों की कमी नहीं है कि आप नेता अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच लड़ाई ‘विचारों’ की लड़ाई है जिनकी गूंज उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र की तुलना में वैश्विक श्रोताओं के लिए अधिक है।

एक विदेशी पत्रकार के अनुसार, वाराणसी में मुकाबला विदेशी मीडिया के लिए इस लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक ध्यान खींचने वाला मुकाबला है क्योंकि अपने समय के दो बहुचर्चित भारतीय राजनीतिज्ञ यहां आमने सामने हैं। पिछले कुछ दिनों से इस चर्चित सीट पर हो रहे प्रचार को कवर कर रहे इस पत्रकार ने बताया कि ऐसा बार बार नहीं होता जब विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में टाइम पत्रिका द्वारा चुने गए दो प्रत्याशी एक ही सीट से चुनाव लड़ें। दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची से दो सप्ताह पहले टाइम पत्रिका के ‘रीडर्स पोल’ में केजरीवाल मोदी से आगे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:24
First Published: Thursday, May 8, 2014, 13:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?