मोदी की वैवाहिक स्थिति को लेकर शिकायत की जांच: संपत

मोदी की वैवाहिक स्थिति को लेकर शिकायत की जांच: संपतगांधीनगर : मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत्त ने यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की वैवाहिक स्थिति को लेकर की गयी शिकायत की जांच की जा रही है।

गुजरात में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए आये संपत्त ने कहा कि हमें शिकायत मिली हैं और हम इसकी जांच कर रहे हैं। कांग्रेस ने मोदी की वैवाहिक स्थिति का मुद्दा तब उठाया था जब दो हफ्ते पहले उन्होंने वडोदरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। हलफनामे में मोदी ने पहली बार स्वीकार किया कि वह विवाहित हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का भी उल्लेख किया था। मोदी ने पूर्व के अपने सभी हलफनामों में संबंधित कालम को खाली छोड़ दिया था।

मोदी के पर्चा दाखिल करते ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गये और आरोप लगाया कि वह तथ्यों को छिपाते रहे हैं। सिब्बल ने दावा किया कि मोदी ने पूर्व में भरे अपने 11 नामांकन पत्रों में कभी यह नहीं बताया कि वह विवाहित हैं।

वडोदरा के कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री द्वारा दाखिल की गयी दूसरी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोदी ने अपनी पत्नी जसोदाबेन के बारे में अपर्याप्त जानकारी दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:50
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:50
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?