नई दिल्ली : चुनावों के दौरान भारी मांग में रहने वाले उत्पादों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी चमक आ रही है और बीते एक महीने में वाहन, शराब, दूरसंचार तथा मीडिया कंपनियों के शेयर में अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है।
लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान के चरम पर आने के साथ ही फंड मैनेजर, अधिक आय वाले (एचएन) धनी निवेशक तथा कुछ विदेशी संस्थान उन शेयरों में निवेश कर रहे हैं जो कि आमतौर हर पांच साल बाद चुनावों के आसपास खूब चमक में रहते हैं। यही नहीं खुदरा निवेशक भी चुनावों से जुड़ा फायदा उठाने के लिए इन शेयरों को खरीद रहे हैं और बीते एक महीने में इन कंपनियों की शेयर कीमत 10-50 प्रतिशत बढ़े हैं। बीएसई सेंसेक्स बीते 30 दिन में लगभग 6.8 प्रतिशत चढ़कर 22,500 से ऊपर है। चुनावों से फायदे में रहने वाले शेयरों में इस दौरान 50 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है।
विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी खर्च के चलते अनेक सचूीबद्ध कंपनियों को अल्पकालिक फायदा होगा। यही कारण है कि निवेशक इन शेयरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जियोजित बीएनपी परीबा के एलेक्स मैथ्यू ने कहा, `सूचीबद्ध कंपनियों में चुनाव से जुड़ा खर्च मीडिया, आटोमोबाइल, दूरसंचार, पेपर व शराब आदि क्षेत्र के जरिए आ रहा है। निवेशक बुनियादी रूप से मजबूत शेयर चुनते हैं और मौजूदा धारणा का फायदा उठाने के लिए उन्हें अपने पास रखते हैं। इससे तुरत फुरत अच्छा लाभ हो सकता है लेकिन यह जोखिम भरा भी है।
चुनावी रैलियों तथा चुनाव से जुड़े अन्य आयोजनों के लिए लोगों को इधर-उधर ले जाने के लिए वाहनों की भारी मांग है और चुनाव अभियान चला रहे लोग इस मद में अच्छा खासा खर्च कर रहे हैं। इससे दुपहिया, कार, जीप, एसयूवी व ट्रक बनाने वाली कंपनियों को फायदा हो रहा है। बीते एक महीने में हीरो मोटोकार्प, टीवीएस मोटर्स, मारति सुजुकी, फोर्स मोटर्स तथा आयशर मोटर्स के शेयर में 10-50 प्रतिशत की तेजी आई है।
इसके अलावा ब्रेवरीज तथा डिस्टलरीज के शेयरों में भी अच्छी मांग देखने को मिली है। आमतौर पर माना जाता है कि राजनीतिक दल तथा प्रत्याशी खुद मतदाताओं को लुभाने के लिए खूब खर्च करते हैं। अनेक ग्रामीण तथा उपशहरी इलाकों में शराब, सिगरेट का वितरण आम बात है। इसी वजह से एम्पी डिस्टिलरीज, ग्लोबस स्प्रिट्सि तथा सोम डिस्टिलरीज के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस दौरान तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर 10 प्रतिशत तथा यूनाइटेड स्प्रिट्सि का शेयर 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। इलेक्ट्रिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों क्रांप्टन ग्रीव्ज, बिड़ला पावर तथा हैवल्स इंडिया का शेयर बीते एक महीने में 15-25 प्रतिशत चढ़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 16:34