लालबाग (पश्चिम बंगाल) : माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्या ने आज कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो यह त्रासदी होगी। बुद्धदेव ने केंद्र में एक गैर भाजपा और गैर कांग्रेस सरकार का आह्वान किया।
भट्टाचार्या ने मुर्शीदाबाद जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, क्या होगा यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उसके बाद दंगे हुए? त्रासदी होगी। उन्होंने कहा, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुए गुजरात दंगे के लिए कभी माफी नहीं मांगी है।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा, किसी मुख्यमंत्री पर पहले कभी ऐसे आरोप नहीं लगे, लेकिन वह कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, कांग्रेस को हटाना होगा क्योंकि वह अमीरों की पार्टी है, जबकि भाजपा को रोकना होगा क्योंकि वह अमीरों और दंगों वाली पार्टी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 23:42