ज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव वाराणसी : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बेनियाबाग में प्रस्तावित रैली की अनुमति नहीं दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेनियाबाग में मोदी की रैली की अनुमति न देने के खिलाफ वह और अमित शाह गुरुवार को बीएचयू के बाहर धरने पर बैठेंगे और सत्याग्रह करेंगे।
वाराणसी में एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए जेटली ने बुधवार को कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की निष्पक्षता पर उन्हें केवल संदेह ही नहीं बल्कि विश्वास हो गया है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से रिटर्निंग ऑफिसर को हटाने की मांग की।
अरुण जेटली ने कहा, `रिटर्निंग ऑफिसर राजनीतिक कारणों से प्रेरित होकर निष्पक्ष कार्रवाई न करे और मुख्य चुनाव आयुक्त इस पर मूक दर्शक बन जाए, इस पर मुझे हैरानी होती है।` उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखे हैं। जेटली ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग ऑफिसर को फौरन हटाने की मांग की है।
जेटली ने कहा, 'सुरक्षा कारणों का झूठा हवाला देकर मोदी को रैली करने से रोका जा रहा है। मैंने चुनाव आयोग को तीन चिट्ठियां लिखी हैं लेकिन उसके तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।'
जेटली ने आरोप लगाया कि वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव अधिकारी के रूप में काम करने वाले जिला मजिस्ट्रेट रैली के लिए सुरक्षा मंजूरी देने के संदर्भ में ‘अविश्वसनीय बहाना’ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली किसी भी उम्मीदवार का अधिकार है।
जेटली ने आरोप लगाया कि वाराणसी में मतदान प्रतिशत कम करने की साजिश रची जा रही है। लोगों तक चुनाव आयोग के पर्चे नहीं पहुंचे हैं। यही नहीं, पर्चे बांटने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
जेटली ने कहा कि वह गुरुवार सुबह 11 बजे अमित शाह के साथ बीएचयू के पास लंका गेट पर धरने पर बैठेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर बीजेपी की दिल्ली यूनिट प्रदर्शन करेगी।
जेटली ने कहा कि चूंकि वाराणसी में मोदी की रैली की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में मोदी का हेलीकॉप्टर बीएचयू स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद मोदी शहर स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय जाएंगे।
गौरतलब है कि मोदी का शुक्रवार शाम में बेनियाबाग में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके पहले वह वाराणसी के ग्रामीण इलाके रोहानिया में एक रैली को संबोधित करेंगे।
बेनियाबाग में रैली की अनुमति न दिए जाने के पीछे चुनाव अधिकारियों का कहना है कि यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और ईबी का इनपुट है कि मोदी की सुरक्षा को खतरा है। यही नहीं, मोदी को गंगा आरती में भी शामिल होने की मंजूरी नहीं दी गई है।
वहीं, जेटली ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से पता किया है कि आईबी का कोई इनपुट नहीं है। आईबी की तरफ से केवल सामान्य निर्देश हैं।
वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं।
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 18:32