केजरीवाल के समर्थन में उतरा जमात-ए-इस्लामी

अलीगढ : मुसलमानों के एक अग्रणी संगठन जमात-ए-इस्लामी-ए-हिन्द ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है।

संगठन के अमीर-ए-जमात (मुखिया) मौलाना सैय्यद जलालुद्दीन उमरी ने बुधवार को यहां कहा ‘‘हमने यह निर्णय जमीनी हकीकत पर गहन विचार-विमर्श के बाद लिया है। हम विघटनकारी ताकतों की साजिश को नाकाम करने के लिए यह जरूरी मानते हैं कि सभी धर्म निरपेक्ष ताकतें वाराणसी में केजरीवाल का साथ दें।’’ अलीगढ में रहने वाले 90 वर्षीय मौलाना उमरी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति के इस्लामी विद्वान है और आमतौर पर चुनाव में किसी के पक्ष में बयान देने से बचते रहे हैं।

जमात-ए-इस्लामी एक काडर आधारित संगठन है और देश के सभी जिलों में इसकी इकाइयां हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 17:29
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 17:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?