लखनऊ में राजनाथ को चुनौती देंगे जावेद जाफरी

लखनऊ में राजनाथ को चुनौती देंगे जावेद जाफरी नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ संसदीय सीट पर फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

आप ने 22 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को 13 वीं सूची की घोषणा की।

पार्टी ने बिहार में सात उम्मीदवार, झारखंड और गुजरात में तीन-तीन, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पांच-पांच तथा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

गुजरात की गांधीनगर सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ रितुराजभाई मेहता पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बिहार में अनवर आलम मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से फिलहाल जदयू प्रमुख शरद यादव सांसद हैं। कांग्रेस-राजद गठबंधन ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को इस सीट पर उतारा है। इस सूची के साथ आप द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 407 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 20:51
First Published: Monday, March 31, 2014, 20:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?