जयललिता का हेलीकॉप्टर से प्रचार अभियान बना विपक्ष के लिए मुद्दा

जयललिता का हेलीकॉप्टर से प्रचार अभियान बना विपक्ष के लिए मुद्दाचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता द्वारा हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया जाना विपक्ष के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है।

मंदिर नगर कांचीपुरम से 3 मार्च को अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाली जयललिता पूरे तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित कर रही हैं और अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रही हैं। वह प्रचार स्थलों तक पहुंचने के लिए चार्टर्ड हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही हैं।

हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर पहला हमला द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने अपने अभियान में बोला। उन्होंने लोगों से कहा कि हम आपके अधिकारों के लिए लड़ने आपके द्वार पर आते हैं, हम जयललिता की तरह नहीं हैं जो हेलीकॉप्टर से चलती हैं। वह केवल चुनावों के दौरान आती हैं और वह भी हेलीकॉप्टर से। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 12:02
First Published: Sunday, March 30, 2014, 12:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?