मोदी की तारीफ करने पर जयललिता ने मलयसामी को पार्टी से निकाला

by Bimal kumar
मोदी की तारीफ करने पर जयललिता ने मलयसामी को पार्टी से निकालाज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

चेन्‍नई/नई दिल्‍ली : एआईएडीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले गुरुवार को अपनी ही पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता के खिलाफ सख्‍त कदम उठाए हैं।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और चुनाव नतीजों के बाद एआईएडीएमके की ओर से एनडीए को समर्थन देने को लेकर दिए संकेतों के बाद जयललिता ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व सांसद मलय सामी को आज पार्टी से निष्‍कासित कर दिया।

ठीक एक दिन पहले उन्होंने एक बयान दिया था कि पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएम) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को समर्थन देगी। जयललिता ने मलाइसामी पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ बयान दे कर पार्टी को अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों से मलयसामी से कोई संबंध न रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने हालांकि, मलयसामी के खिलाफ कार्रवाई की वजह नहीं बताई है। मलयसामी ने कहा था कि एआईएडीएमके भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को समर्थन दे सकती है। जयललिता ने पहले मीडिया से कहा था कि वह लोकसभा चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित होने के बाद अपनी रणनीति तय करेंगी।

गौर हो कि एआईएडीएमके ने बुधवार को यह संकेत दिए थे कि अगर मोदी पीएम बनते हैं तो जयललिता को एनडीए को समर्थन देने से कोई परहेज नहीं है। पार्टी नेता के. मलयसामी ने कहा कि मोदी जयललिता के अच्छे मित्र हैं, भले ही उनमें राजनीतिक मतभिन्नता हो। यदि वो पीएम बनते हैं तो मैडम अच्छे रिश्ते रखना चाहेंगी। अगर चुनावी तल्खी को छोड़ दें तो जयललिता और नरेंद्र मोदी के रिश्ते अच्छे ही रहे हैं।

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को अपनी पार्टी का समर्थन देने के बारे में कोई पत्ता नहीं खोलते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुधवार को कहा था कि लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगी। नीलगिरि जिले में स्थित कोडानाडु से यहां लौटने के बाद जयललिता ने संवाददाताओं से कहा कि अन्य नागरिकों की तरह मैं भी 16 मई को आने वाले नतीजों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही हूं। नतीजे घोषित होने के बाद ही मैं अपनी टिप्पणी करूंगी। तीसरे मोर्च के समर्थन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जयललिता ने कहा कि मैं किसी अन्य विषय पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। मतदान बाद कराए गए विभिन्न सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक को राज्य की 39 में से खासी सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई हैं।

एग्जिट पोल के रूझानों को देखते हुए सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के नेताओं और कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई पारावार नहीं है। कुछ रूझानों में तो ऐसा भी कहा गया है कि ये नतीजे मुख्यमंत्री जयललिता की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
First Published: Thursday, May 15, 2014, 12:59
First Published: Thursday, May 15, 2014, 12:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?