
शिवगंगा (तमिलनाडु) : लोकसभा चुनावों के बाद राष्ट्रीय दलों के साथ बिना तालमेल के अन्नाद्रमुक कैसे केंद्र सरकार का हिस्सा होगी इस पर हैरानी जाहिर करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मुख्यमंत्री जयललिता से चुनाव के बाद की रणनीति का खुलासा करने को कहा।
वोटरों के सामने अपने बेटे कार्ति चिदंबरम का परिचय कराते हुए एक बैठक में उन्होंने कहा कि 30 सीट के साथ अन्नाद्रमुक कैसे सरकार बनाएगी? किसके साथ गठबंधन करने जा रही है? जयललिता इस सवाल से कतरा नहीं सकती। इसके बाद चिदंबरम ने क्रिकेट प्रतीक का जिक्र करते हुए कहा कि अगर अन्नाद्रमुक भाजपा सरकार का हिस्सा बनने का भी फैसला करती है तो यह ‘सिर्फ बी टीम’ ही रहेगी और उसे ‘12 वां व्यक्ति’ ही माना जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 09:00