ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों का सिलसिला जारी है। अब इस फेहरिस्त में जेडीयू नेता शकुनी चौधरी का नाम जुड़ गया है।
इस बार जेडीयू नेता शकुनी चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदगी में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है। बिहार के भागलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने मोदी को जमीन में गाड़ देने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि यदि भागलपुर की जनता मोदी के विरोध में आ जाये तो हम उसे भागलपुर की धरती में गाड़ देंगे। शुकनी ने चुनावी रैली में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं बिहार की जनता से कहना चाहता हूं, भागलपुर की जनता से कहना चाहता हूं कि अगर आप की ताकत मोदी के खिलाफ एकजुट हो जाए तो मोदी को भागलपुर की धरती में ही गाड़ देंगे, कहीं बाहर नहीं निकलने देंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस के बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर अपने पुराने विवादित बयान को दोहराया और मोदी को `हिटलर की औलाद` कह डाला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिटलर ने अपने दुश्मनों को एक-एक कर खत्म कर दिया था ठीक उसी तरह मोदी एक-एक कर अपने विरोधियों को पार्टी में ही किनारे लगा रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, April 21, 2014, 10:24