जदयू सांसद मोहन कुमार भाजपा में हुए शामिल

पटना : आसन्न लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज जदयू के सुपौल संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद विश्वमोहन कुमार ने रविवार को अपनी पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

पटना स्थित भाजपा के राज्य कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने विश्वमोहन को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता वाली रसीद सौंपी।

इस अवसर पर विश्वमोहन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उनपर टिकट पाने के हकदार जदयू के सही दावेदार नेताओं की अनदेखी कर उनके स्थान पर बाहर के नेताओं को महत्व देने का आरोप लगाया। जदयू ने विश्वमोहन की जगह दिनेश्वर कामत को सुपौल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:34
First Published: Sunday, March 23, 2014, 21:34
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?