...जब जॉनी लीवर ने हेमा मालिनी को हंसाया

...जब जॉनी लीवर ने हेमा मालिनी को हंसायामुंबई: अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रम के बाद कहा कि जॉनी लीवर के स्टैंड अप हास्य कार्यक्रम में वह खूब हंसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं हेमा कुछ ही दिनों पहले अपने घर लौंटी। उनकी बेटी और अभिनेत्री एशा देओल ने उन्हें जॉनी लीवर का हास्य कार्यक्रम देखने की सलाह दी और हेमा कार्यक्रम देखकर खूब हंसी।

हेमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, बीती शाम (शुक्रवार) को ऐसे ही बोरियत में टीवी के चैनल बदल रही थी कि एशा ने कहा कि वह मुझे बाहर ले जाना चाहती है। उसने मुझे जबरदस्ती बाहर जाने के लिए तैयार किया। उन्होंने आगे लिखा, पता है वह मुझे कहां ले गई! जॉनी लीवर के हास्य कार्यक्रम में। हे भगवान। मैं कितना हंसी, दिल खोलके हंसी। उन्होंने सच में कमाल कर दिया। हेमा और एशा के साथ एशा के पति भरत तखतानी और उनके माता-पिता भी मौजूद थे। एशा ने ट्विटर पर लिखा, मां, भरत और सास-ससुर के साथ खिलखिलाती शाम गुजरी। जॉनी जी का शुक्रिया।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:44
First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?