
मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के इस दावे को साल का सबसे शानदार चुटकुला बताया जिसके तहत उन्होंने दावा किया था कि राजग में उनके प्रवेश को पवार ने रोकने की कोशिश की थी। पवार ने कहा कि यह बयान हताशा में दिया गया है।
राकांपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री द्वारा विपक्षी गठजोड़ में शामिल होने के लिए आमंत्रण किए जाने के उद्धव के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पवार ने कहा, ‘मैं इसे साल का सबसे शानदार चुटकुला कहूंगा।’ पवार ने कहा कि वह बालासाहेब ठाकरे को बखूबी जानते थे। वह एक परिपक्व व्यक्ति थे। मुझे अफसोस है कि जिस व्यक्ति ने बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित संगठन चलाने की जिम्मेदारी ली है उसकी सोच का यह स्तर है कि वह गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। यही कारण है कि उनका संगठन दिन-ब-दिन नीचे जा रहा है।
राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि उद्धव को कोई व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता और इसलिए ‘उन्हें गंभीरता से लेने का सवाल ही नहीं उठता।’ उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक साक्षात्कार में और एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि महाराष्ट्र में महायुती (महागठबंधन) से जुड़े वह और भाजपा के गोपीनाथ मुंडे तथा आरपीआई के रामदास अठावले सहित अन्य नेताओं को राकांपा प्रमुख ने राजग में शामिल होने से रोकने की नाकाम कोशिश की थी। पवार ने कहा, ‘वे पूरी तरह से भ्रमित हैं, राज्य के लोगों के लिए वे कोई प्रगतिशील कार्य करने में अक्षम हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 18:42