ज़ी मीडिया ब्यूरोकुरूक्षेत्र : कुरूक्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन जिंदल के खिलाफ उनके विरोधी उम्मीदवारों ने मोर्चा खोल दिया है और चुनाव आयोग से जिंदल की शिकायत की है। ये मांग भी की जा रही है कि झूठा हलफनामा देने वाले जिंदल की उम्मीदवारी रद्द की जाए।
पहले से ही विवादों में घिरे कुरूक्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नवीन जिंदल एक बार फिर चुनावी मैदान में अपने विरोधिय़ों के निशाने पर हैं। उन पर चुनाव आयोग को गुमराह करने और झूठा हलफनामा देने के आरोप लग रहे हैं। कुरूक्षेत्र के इंडियन बहुजन संदेश पार्टी की उम्मीदवार कांता अदालिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में जिंदल के खिलाफ कई दस्तावेजी सबूत होने का दावा किया।
कांता अदालिया ने आरोप लगाया है कि जिंदल ने अपने हलफनामे में पूरी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अपने ऊपर दायर प्राथमिकी की जानकारी नहीं दी है। जबकि उनके पास सबूत है कि कोयला घोटाला मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज है। कांता अदालिया ने ये भी दावा किया है कि नवीन जिंदल अब तक अपने चुनाव प्रचार में करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं।
कांता ने कहा कि चुनाव में खर्च सीमा 70 लाख रुपए है लेकिन जिंदल ने टीवी पर इतने विज्ञापन चलवाए। इन विज्ञापनों का खर्च उनके खाते में जोड़ा जाए। ये खर्च करोड़ों रुपए में है। कांता का यह भी आरोप है कि जिंदल ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि उनके पास कोई चैनल नहीं है लेकिन जिंदल के पास अपना न्यूज चैनल है और इसके दस्तावेजी सबूत हैं। अदालिया ने मांग की है कि इन सबूतों के आधार पर जिंदल की उम्मीदवारी रद्द की जाए।
कांता ने चुनाव आयोग को एक सीडी भी दी है जिसमें नवीन जिंदल के खिलाफ आरोपों की लंबी फेहरिस्त है। अदालिया ने कुरूक्षेत्र प्रशासन पर नवीन जिंदल की मदद करने का आरोप भी लगाया है। अदालिया ने कहा है कि न्याय नहीं मिलने पर वो जिंदल के खिलाफ सड़क पर भी उतर सकती हैं।
First Published: Sunday, April 6, 2014, 17:32