
मीरपुर : भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को खारिज किया कि वह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े जाएंगे और आगामी लोकसभा चुनावों में उनके उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
कपिल ने यहां मीडिया बाक्स में कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं। ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि मैं आधिकारिक रूप से आप से जुड़ रहा हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर दूं कि इस तरह का कुछ नहीं हो रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बांग्लादेश में अपनी मीडिया प्रतिबद्धता के लिए हूं। मैंने विभिन्न वेबसाइट देखी कि मैं आमिर खान के साथ आप से जुड़ जाऊंगा। मैंने सुना है कि आमिर ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर दिया है और मैं भी ऐसा ही कर रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 16:35