
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि भाजपा पर एक आदमी ने ‘कब्जा’ कर लिया है जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने और टिकट काटने पर फैसले कर रहा है।
उन्होंने मीडिया के एक तबके की आलोचना करते हुए कहा कि वह मोदी को ‘‘सभी समस्याओं के समाधान’’ के रूप में पेश कर रहा है।
सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे मोदी सरकार की बात क्यों करते हैं, भाजपा या गठबंधन या राजग सरकार की बात क्यों नहीं करते। यदि इस तरह का मामला है तो भाजपा का लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है।’ उन्होंने कहा कि यदि कोई एक ही व्यक्ति सरकार चलाता है तो यह ‘असंवैधानिक’ है। ‘क्या मोदी अपने से ही या पार्टी से जुड़े हैं। यह सवाल है जो लोगों को परेशान कर रहा है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि लगता है कि भाजपा पर एक आदमी ने ‘कब्जा’ कर लिया है। ‘एक ही आदमी फैसला करेगा कि किसको टिकट मिलेगा। जिन लोगों ने पार्टी में वर्ष गुजारे हैं, उन्हें जगह नहीं दी जा रही।’
राजस्थान से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों से संबंधों के आरोप में रविवार को दिल्ली के जामिया नगर से दो युवकों को हिरासत में लिए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने कहा कि वह घटनाक्रम से ‘दुखी’ और ‘चिंतित’ हैं। दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया था।
सिब्बल ने कहा, ‘यदि किसी को बिना सबूत गिरफ्तार किया जाता है, तो इससे एक डर और अविश्वास पैदा होता है। यदि यह पता चलता है कि उन्हें झूठे साक्ष्यों पर गिरफ्तार किया गया था, तो मैं अपने दोनों बेटों (दोनों वकील) से मुद्दे पर याचिका दायर करने को कहूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुद्दे को गृहमंत्री के समक्ष उठाएंगे, सिब्बल ने कहा कि लोगों की गिरफ्तारी के इस तरह के फैसले अधिकारियों द्वारा लिए जाते हैं। संवाददाता सम्मेलन में चांदनी चौक से लगभग 40 आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 21:38