'करगिल युद्ध में जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई'

`करगिल युद्ध में जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई`ज़ी मीडिया ब्यूरो

गाजियाबाद: यूपी के मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के मुताबिक आजम खान ने कहा है कि करगिल युद्ध में भारत को जीत हिंदू नहीं, मुस्लिम सैनिकों ने दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा मुस्लिमों से बेहतर कोई नहीं कर सकता इसलिए सेना में मुसलमानों की भर्ती की जानी चाहिए। आजम खान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करगिल के पहाड़ों पर फतह पाने वाले सैनिक हिंदू नहीं मुसलमान थे।

एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, `1999 के करगिल युद्ध में भारत को मुस्लिम सैनिकों ने फतह दिलाई। जब हम करगिल जीते तो वहां कोई हिंदू सैनिक नहीं था।

कांग्रेस ने आजम के बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आजम खान के इस बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, `आजम खान ने अपने फायदे के लिए सेना को भी धर्म के आधार पर बांट दिया।

गौर हो कि चुनाव प्रचार के दौरान यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले वह बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कह चुके हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)


First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:59
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:59
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?