केजरीवाल ने जनता से कोई छल नहीं किया: जावेद

केजरीवाल ने जनता से कोई छल नहीं किया: जावेद लखनऊ : मुल्क की सियासत की तस्वीर और ताबीर तय करने में अहम किरदार निभाने वाले शहर-ए-लखनऊ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी का कहना है कि पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल देश के कलुषित चुनावी फलक पर उम्मीद की एक किरण की तरह उभरे हैं और उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़कर जनता के साथ कोई छल नहीं किया।

जाफरी ने कहा कि केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को बेसहारा छोड़ देने का इल्जाम लगाया जाता है लेकिन सचाई यह है कि दिल्ली की जनता तो ना जाने कब से अनाथ थी। केजरीवाल ने आकर उसे उठाया, सहारा दिया। केजरीवाल जनलोकपाल पारित कराने का वादा करके दिल्ली राज्य की गद्दी पर बैठे थे, उन्होंने विधानसभा में कोशिश भी की लेकिन संसद से मंजूरी की मजबूरी के कारण वह उसे पारित नहीं करा सके और जनता से किया वादा पूरा ना कर पाने पर मजबूरी में गद्दी त्याग दी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में अपने डेढ़ महीने से ज्यादा के शासनकाल में बिजली और पानी समेत कई मुद्दों से जुड़े अपने वादों को अमली जामा पहनाया लेकिन जब विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक नहीं पारित करा पाये तो उन्होंने इस लड़ाई को पूरे देश की जनता तक ले जाने के लिये मुख्यमंत्री पद छोड़ा और संसद में मजबूत स्थिति में आकर जनलोकपाल पारित कराने के मकसद से लोकसभा चुनाव में कूदे।

जाफरी ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ कोई छल किया है, बल्कि वह तो उसकी लड़ाई को एक तार्किक अंत तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरी नजर में केजरीवाल देश के कलुषित हो चुके चुनावी फलक पर उम्मीद की उजली किरण हैं। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 13:38
First Published: Monday, April 14, 2014, 13:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?