केजरीवाल के खिलाफ वाराणसी में फिर लगे पोस्टर

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को यहां एक बार फिर से पोस्टर हमले का सामना करना पड़ा है जिनमें उनके ‘जल्द ठीक होने’ और ‘मजबूत दिमाग’ के लिए प्रार्थना की गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर यहां बढ़ रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच ये पोस्टर हमले हो रहे हैं। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है और आज नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था। राजनीतिक सरगर्मी के बीच सपा, भाजपा और कांग्रेस भी एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं।

सपा ने भाजपा और कांग्रेस पर अनाधिकारिक साझेदारी का आरोप लगाया तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा पर निशाना साधा। शर्मा यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के नामांकन के लिए राज बब्बर के साथ पहुंचे हैं।

केजरीवाल पर दूसरी बार पोस्टर हमला हुआ है। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को उनके यहां पहुंचने पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। पहले के पोस्टर पर ‘भगत सिंह क्रांति सेना’ नामक संगठन का नाम था, जबकि नए पोस्टर पर ‘मोदी फायरब्रांड नेशनल फ्रंट’ का नाम लिखा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 21:07
First Published: Thursday, April 17, 2014, 21:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?