काशी में केजरीवाल का जबर्दस्त विरोध, मोदी समर्थकों ने किया घेराव

काशी में केजरीवाल का जबर्दस्त विरोध, मोदी समर्थकों ने किया घेरावज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मोदी समर्थकों का जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। केजरीवाल शुक्रवार सुबह लोगों से मिलने कंपनी गार्डेन पहुंचे थे जहां मोदी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए।

केजरीवाल का विरोध गुरुवार शाम भी हुआ था। केजरीवाल जहां भी जा रहे हैं उनका विरोध हो रहा है। केजरीवाल पान खाने भी पहुंचे थे जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

विरोध के बाद केजरीवाल ने कहा, `नफरत की राजनीति को हम प्यार में बदलेंगे। विरोध कर रहे लोगों से बैठकर बातचीत करेंगे। केजरीवाल ने मोदी समर्थकों को गुमराह बच्चे बताया।` केजरीवाल ने कहा कि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं तो आपका विरोध होता है।

इससे पहले गुरुवार रात को भी वाराणसी के लंका में विरोध का सामना करना पड़ा था इसके बाद केजरीवाल ने गांधीगिरी दिखाते हुए विरोध करने वालों पर फूल बरसाए थे। केजरीवाल ने मोदी समर्थकों पर फूल बरसा कर उनका दिल जीतने की कोशिश की लेकिन लगता नहीं है कि दिल जीत पाए हैं। दो दिन पहले भी इसी तरह आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का विरोध भी हुआ था।
First Published: Friday, April 18, 2014, 09:20
First Published: Friday, April 18, 2014, 09:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?