चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल शहर में अपने रोड शो के बाद रविवार को बीमार पड़ गए और हरियाणा में बाद के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
केजरीवाल ने लगातार पांच घंटे तक शहर में रोड शो किया।
उन्होंने कहा, ‘आज सुबह जब केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे..वह थक गए थे क्योंकि वह शुक्रवार से हरियाणा में रोड शो कर रहे थे..चंडीगढ़ के रोड शो के बाद वह दिल्ली रवाना हो गए।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 23:34