वाराणसी में केजरीवाल का विरोध जारी, बदलना पड़ा ठिकाना

वाराणसी में केजरीवाल का विरोध जारी, बदलना पड़ा ठिकानाज़ी मीडिया ब्यूरो

वाराणसी : काशी नगरी में आम आदमी पार्टी का विरोध लगातार जारी है। वाराणसी के संकटमोचन मंदिर से अपने प्रचार अभियान को अंजाम देने वाले केजरीवाल को विरोध के चलते अपना ठिकाना बदलना पड़ा। हालांकि मंदिर के प्रमुख विशम्भर मिश्रा ने इस बात से इंकार किया है कि किसी प्रकार के विरोध या दबाव में केजरीवाल से मंदिर का गेस्ट हाउस खाली कराया गया है।

दरअसल, चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से वाराणसी पहुंचे अरविंद केजरीवाल को दो-तीन दिनों के लिए संकटमोचन मंदिर के गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। मंदिर प्रमुख के मुताबिक यह सही है कि यहां रहने वाले किसी शख्स को राजनीतिक कामकाज या चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसलिए इस बात को लेकर थोड़ा दबाव जरूर था।

फिलहाल, वाराणसी में केजरीवाल के लिए एक ऑफिस बनाया गया है। इसी ऑफिस में केजरीवाल को शिफ्ट कराया गया है। यह ऑफिस शिवाजी नगर कॉलोनी में है जहां केजरीवाल परिवार के साथ रह रहे हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन पर हाल में हुए हमलों के पीछे भाजपा का हाथ है। केजरीवाल ने यहां कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि थप्पड़ और घूंसा मारने तथा पथराव की घटना के पीछे भाजपा थी।

मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के प्रयास के तहत केजरीवाल ने जनसभाओं के दौरान ज्यादातर मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में बात की। जैतपुरा इलाके में मुस्लिम समुदाय के 1,500 से अधिक लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला।
First Published: Saturday, April 19, 2014, 11:03
First Published: Saturday, April 19, 2014, 11:03
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?