रोहतक में केजरीवाल की कार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

रोहतक में केजरीवाल की कार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला चंडीगढ़ : हरियाणा के रोहतक निर्वाचन क्षेत्र में आप के उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल की जा रही पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की कार को सोमवार को दो अज्ञात लोगों ने कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि नीले रंग की वैगन आर कार पर उस समय हमला किया गया जब उसे पार्टी के एक सदस्य और रोहतक के नेता चला रहे थे। कार का इस्तेमाल रोहतक से आप के उम्मीदवार नवीन जयहिंद द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है क्योंकि उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है।

हालांकि हमले के समय नवीन कार में नहीं थे। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने कार के चालक को रूकने का इशारा किया। आप समर्थकों द्वारा बात किए जाने का अनुमान लगाकर चालक ने कार को रोक दिया। लेकिन जैसे ही कार रूकी दो लोगों ने लोहे की छड़ से उसकी विंडस्क्रीन तोड़ दिया और भाग गए। इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नवीन रोहतक से दो बार के सांसद और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के मुकाबले में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 08:50
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 08:50
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?