वाराणसी : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने यहां सुरक्षा प्रबंध और कड़े करने का फैसला किया है तथा 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
केजरीवाल को आज सुबह यहां कंपनी बाग में उस समय फिर से मोदी समर्थक नारा लगा रहे विरोधियों का सामना करना पड़ा जब वह ‘सुबह की सैर’ बैठक के लिए निकले। विरोध कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में ‘हर हर मोदी’ तथा अन्य नारे लगाए। विरोधियों का कहना था कि दिल्ली से भाग कर ‘भगोड़ा’ यहां आया है।
बहरहाल, केजरीवाल ने विरोध कर रहे लोगों को ‘गलत राह पर चल रहे युवा लड़के’ बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया और कहा कि असहमति के लिए गुंजाइश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन अनपेक्षित नहीं हैं क्योंकि वह ‘देश में सबसे बड़े निहित स्वार्थों’ को चुनौती दे रहे हैं। केजरीवाल ने विरोध कर रहे लड़कों की शिकायतों पर चर्चा के लिए बैठक की पेशकश की।
वरिष्ठ आप नेता आनंद कुमार ने भी विरोध को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह लोगों का छोटा सा समूह था और पार्टी को किसी बड़े विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा। केजरीवाल ने इस सीट पर मोदी को चुनौती दी है।
केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने लोगों तक पहुंच बनाने के लिए आज एक मार्च भी निकाला। पुलिस ने इसके लिए कड़े प्रबंध किए थे। उनके साथ उन लोगों की भीड़ भी थी जो उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने समर्थकों से शांति बरतने और कोई हिंसा न करने की अपील की ।
गुरुवार रात आप नेता मोदी के समर्थन में नारे लगा रही एक बड़ी भीड़ के बीच फंस गए थे। वह तभी बाहर निकल पाए जब पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आप से कहा है कि वह अपने प्रचार अभियान से संबंधित कार्यक्रम साझा करे, ताकि हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें।
केजरीवाल हमेशा अपने कार्यक्रम के बारे में बताने से बचते रहे हैं। इसके बावजूद पुलिसकर्मी तथा स्थानीय खुफिया इकाई के अधिकारी केजरीवाल की हर गतिविधि पर करीब से नजर रखे हुए हैं। कई बार केजरीवाल उन्हें चकमा देने में सफल रहे हैं, जिसे उनके सुरक्षा घेरे में तैनात एक कर्मी ने स्वीकार किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि बीती रात की घटना के लिए भी कुछ हद तक केजरीवाल जिम्मेदार हैं, क्योंकि जब विरोध कर रहे लोग जुटने शुरू हुए तो उन्होंने स्थान छोड़ने से इनकार कर दिया। आप ने जहां इस घटनाक्रम के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, वहीं भाजपा ने कहा कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 15:10