मोदी को टक्कर देने के लिए केजरीवाल वाराणसी रवाना

मोदी को टक्कर देने के लिए केजरीवाल वाराणसी रवाना नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सोमवार को वाराणसी के लिए ट्रेन से सवार हुए और उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को ‘हराएगी।’ सैकड़ों आप समर्थकों के मौजूदगी में नई रेलवे स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस के एसी थ्री टीयर में सवार होने से पहले, केजरीवाल ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी ‘‘देश की भलाई के लिए’’ मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘हराएगी।’’

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज, मैं वाराणसी में क्रांति शुरू करने वहां जा रहा हूं। मैं वाराणसी की जनता से मुझे जीतने में मदद करने की अपील करूंगा। देश को बचाने के लिए, मैं वाराणसी और कुछ समय अमेठी में रहूंगा।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें देश को भाजपा और कांग्रेस से बचाने के लिए राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी को हराना होगा। और यह क्रांति वाराणसी से शुरू होगी।’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री वीआईपी प्रवेश द्वार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में घुसे।

जब केजरीवाल स्टेशन में घुसे, यात्री आश्चर्यचकित हो गए और कई लोगों ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। आप सूत्रों ने बताया कि राजधानी से 400 से अधिक कार्यकर्ता आज अलग-अलग तरीकों से वाराणसी के लिए रवाना हुए। केजरीवाल 22 से 24 अप्रैल के आसपास कभी भी नामांकन दायर कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 23:09
First Published: Monday, April 14, 2014, 23:09
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?