
नई दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र में रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया । उन पर चार दिन में यह दूसरा हमला है । आप ने इसके तुरंत बाद कहा कि घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार है ।
थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की पहचान ऑटो चालक लाली के रूप में हुई है । उसने पहले केजरीवाल को माला पहनाई और फिर थप्पड़ मार दिया । इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने लाली की पिटाई कर दी । आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि केजरीवाल की आंख चोटिल हुई है । हमले में उनका चश्मा नीचे गिर गया ।
बाहरी दिल्ली के अमन विहार निवासी 38 वर्षीय लाली ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने ऑटो चालकों से किए गए वायदों को पूरा नहीं किया । पुलिस ने बाद में उसे हिरासत में ले लिया ।
केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि क्यों कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं । यदि आप सोचते हैं कि हमला होने से हम चुप बैठ जाएंगे तो आप गलत हैं । हम इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेंगे ।’’ बाद में केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं बस यह सोच रहा हूं, क्यों मुझ पर बार-बार हमले हो रहे हैं ? कौन लोग मास्टरमाइंड हैं ? वे क्या चाहते हैं ? उन्हें क्या मिलता है ?’ हमले के बाद आप नेता राजघाट की ओर रवाना हो गए। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने हमले की निन्दा की है ।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘किसी को भी किसी को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए । यह लोकतंत्र के खिलाफ है । हम इसका समर्थन नहीं करते ।’ भाजपा नेता विजय गोयल ने भी केजरीवाल पर हमले की निन्दा की । उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह की चीजों को मान्यता नहीं देते । लेकिन एक बात है कि आप का कुछ ज्यादा ही विरोध हो रहा है क्योंकि वे कहते कुछ हैं तथा करते कुछ और हैं ।’ आप नेता सिसोदिया ने कहा कि आप आंदोलन से परेशान लोग इसे पटरी से उतारने की कोशिया कर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 16:30