बनारस के अस्सी घाट पर साधना करेंगे केजरीवाल

वाराणसी : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बनारस में सुख-शांति बनाए रखने के लिए गुरुवार को अस्सी घाट पर साधना करेंगे। इस दौरान आप के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी में गुरुवार को शिवाजी नगर स्थित पार्टी के कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत मेंकेजरीवाल ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि बनारस का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, इसलिए वह अस्सी घाट पर जाकर साधना करेंगे। हालांकि केजरीवाल ने यह साफ नहीं किया कि वह कितने घंटों तक साधना करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि काशी में सपा और भाजपा के बीच अंदरखाने बहुत बड़ी डील हुई है और इसी वजह से जब हमारी पार्टी के नेताओं पर हमला किया जाता है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। केजरीवाल ने कहा कि बुधवार की रात एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्सी घाट पर आप नेता सोमनाथ भारती पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। इसके पीछे बड़ी साजिश है।

केजरीवाल ने कहा कि चैनल के कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की और सोमनाथ की पिटाई भी की। सोमनाथ जब जाने लगे तो उनकी कार का शीशा तोड़ा गया। इन सबके बावूजद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में जो घटनाएं हो रही हैं उसके पीछे सपा और भाजपा की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इज्जत नहीं बनानी है। बनारस में जो समर्थन हमें मिल रहा है, उससे विरोधी बौखला गए हैं और इसलिए हमारे ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आप नेता सोमनाथ भारती की पिटाई कर दी थी। सोमनाथ ने देर रात भेलूपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 12:00
First Published: Thursday, April 24, 2014, 12:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?