केजरीवाल नहीं लेंगे कौमी एकता दल का समर्थन

केजरीवाल नहीं लेंगे कौमी एकता दल का समर्थन वाराणसी : आम आदमी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी का समर्थन लिये जाने खबरों को खंडन किया है और कहा है कि पार्टी ऐसा कोई समर्थन नहीं लेने वाली है।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसौदिया ने रविवार को यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी पार्टी मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल से किसी तरह का समर्थन नहीं लेगी। हमारी पार्टी और कौमी एकता दल के नेताओं के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।’’ सिंह ने कहा कि हालांकि केजरीवाल के नामांकन की तिथि अभी निश्चित नहीं है, वह 23 या 24 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं।

केजरीवाल पर होने वाले हमलों के बारे में पूछे जाने पर सिसौदिया ने कहा, ’’केजरीवाल पर हमले भाजपा की तरफ से करवाये जा रहे हैं। हम ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं है। केजरीवाल को वाराणसी में किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा ’’भाजपा वाले पडवा रहे हैं थप्पड..पर हम डरने वाले नहीं।’’ वाराणसी में केजरीवाल को कम से कम एक लाख वोट के अंतर से जीत का भरोसा जताते हुए सिसौदिया ने कहा कि देश में आज भ्रष्टाचार तथा अपराध को बढावा देने की राजनीति चल रही है जिससे मुक्ति के लिए परिवर्तन जरूरी है।

उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी के विरोध में कुमार विश्वास के मैदान में होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ मुकाबला मोदी से है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी से है। सिसौदिया ने कहा ’’दोनों पार्टियां (भाजपा और कांग्रेस) एक ही सिक्के के दो पहलू है। उनकी कार्यशैली में कोई अंतर नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 18:03
First Published: Sunday, April 13, 2014, 18:03
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?