मोदी को कहा ‘लफंगा’, बीजेपी ने शिकायत की दी चेतावनी

मोदी को कहा ‘लफंगा’, बीजेपी ने शिकायत की दी चेतावनी अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खुर्शीद सैयद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘लफंगा’ कहा जिसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करने की धमकी दी।

सैयद ने हाल ही में छोटा उदयपुर सीट के अंतर्गत आने वाले जिलों नर्मदा, वडोदरा और राजपीपला के कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 2009 के शुरू में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था। उनका सपना पूरा नहीं हो सका और एक बार फिर गुजरात से एक लफंगा चुनाव लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने वाले को उदारवादी, संवेदनशील और शिक्षित होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 08:58
First Published: Monday, April 7, 2014, 08:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?