शोपियां में चुनाव अधिकारी की हत्या की निंदा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी पार्टी पीडीपी ने चुनाव अधिकारी की हत्या की निंदा की है। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में कल मतदान खत्म होने के कुछ देर बाद शोपियां जिले में आतंकवादी हमले में एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि तीन सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे।

सत्तारूढ़ नेशनल कान्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस शोपियां जिले में सशस्त्र हिंसा में चुनाव अधिकारी की हत्या की निंदा करती है। इस घटना में तीन सीआरपीएफ कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अधिकारी के परिवार और घायलों के प्रति नेशनल कॉन्फ्रेंस की संवेदना है। पीडीपी ने अधिकारी की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि सभ्‍य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा कि बेगुनाहों का खून बहा कर हम कुछ भी प्राप्त नहीं करेंगे। शोकसन्तप्त परिवार के साथ हमदर्दी व्यक्त करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इससे किसी भी समस्या को हल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गौरतलब है कि कल देर शाम शोपियां जिले के नागबल इलाके में उग्रवादियों ने चुनाव दल पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। इस हमले में एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई जबकि तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 15:12
First Published: Friday, April 25, 2014, 15:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?